Best New Emotional Sad Shayari in Hindi Broken Heart Status» Friends You Will Read In Today’s Post. Today’s Post Is Related By Sad Shayari. You, Will, Get Broken Heart Status Shayari to the short Sad Shayari status in Hindi, Images Etc. And Much More.
Friends Today Post Is the Best emotional sad Shayari about life. In This Post, You Will Read an Incredible And Big Post. I Hope You Will Read This Post-Will Enjoyed It. And I Hope You Will Share This Post with Your Friends. hindikishayari
toc
Sad Shayari
Sad Shayari is a type of poetry or verse that expresses feelings of sadness, heartbreak, or sorrow. It is a popular genre of Shayari in Hindi literature and is often used to express emotions related to lost love, breakups, betrayal, and other painful experiences.
मिल जाए मुझे चाहे बिछड़ने के लिए
वो आये दिल तोड़ने के लिए कहता है
ना जाने उसकी शकल-ओ-सूरत कैसी होगी
ना जाने वो किसी से इश्क़ कैसे करता है
♥
इन निगाहों ने देखे जाने कितने चेहरे
कोई उसके जैसा नहीं ये दिल कहता है
ख़िलाफ़ हुए मेरे अपने मेरी सोच पर
शायद साफ़ नीयत का हश्र यही होता है
♥
मज़ा नहीं है अब अकेले रहने में
मुझे भी किसी के अब दिल में रहना है
घूम लिया गलियां, मंदिर मस्जिद घूम लिया
जाने वो एक शख्स कहाँ रहता है
♥
वो कौन है जिसके बिना मुझे चैन नहीं मिलता
वो कौन है जो मुझमे घर करके बैठा है
घूम लिया गलियां, मंदिर मस्जिद घूम लिया
जाने वो एक शख्स कहाँ रहता है
♥
"Tute Dil Ko Rone Ki Jagah Nhi Mili,Iske
Dard Ki Kahi Koi Dawa Nhi Mili,Sab Ko
Mili Thi Apni Sachi Mohabbat Tokyo
Meri Hi Mohabbat Ki Mujhe Wafa Nhi Mili."
♥
कभी वो कहीं मिले तो कहना उससे
एक पागल है जो तेरे लिए शेर लिखते रहता है
उसे फूलों में भी खुशबु तेरी ही आती है
उसे पत्थर में भी तेरा ही अक्स दिखता है
♥
गुज़र रहे हैं उम्र के उस पहर से
ख्वाहिशें जहाँ ज़रा रंगीन होती हैं
शरारतों के बाद वाला सफर है ये
जहाँ गलतियां भी संगीन होती है
♥
जिस्म इंसानी और खुशबु फूलों की
नज़रें गुलाब देखने की शौक़ीन होती है
मर गए जो हम अब आशिक़ कहलायेंगे
सबके नसीब में कहाँ ज़मीन होती है
♥
कभी कभी खुद पर ही इलज़ाम लगाए हैं
कभी ज़माने भर में तौहीन होती है
यूँ तो अब क़िस्मत में अँधेरे ही रहे
कोई सवेरा लाएगा तस्कीन होती है
♥
गुज़र रहे हैं उम्र के उस पहर से
ख्वाहिशें जहाँ ज़रा रंगीन होती हैं
शरारतों के बाद वाला सफर है ये
जहाँ गलतियां भी संगीन होती है
♥
Sad Shayari In Hindi
यादों को बैसाखी बनाकर रखेंगे
और तुम ख्वाबों में आकर सताओगे
कोशिश करना कि अब उसके ही रहो
एक ही बहाना कब तक बनाओगे
♥
मेरे इश्क पर मुझे इतना यकीन है
मुझे याद करके तुम आंसु बहाओगे
लोग पूछेंगे कि तुम्हारा मर्ज क्या है
तुम मेरी तरफ नजर घुमाओगे
♥
क्या तुम्हारा है कोई
ऐसी तो कोई बात नहीं
तो फिर खुद के साथी हो तुम
ऐसी तो कोई बात नहीं
♥
गम दिए हैं लोगो ने क्या
ऐसी तो कोई बात नहीं
फिर गम ही हयात है क्या
ऐसी तो कोई बात नहीं
♥
उस खुदा का हाथ है सर पे
बेशक मेरे साथ है वो
फिर खुदा से रूठे हो क्यों
ऐसी तो कोई बात नहीं
♥
उसने रिश्ता निभाया गैरों की तरह
हमने उस गैर को अपना समझा
वार किया उसने दिल पे कई हज़ार
हमने उसका हर सितम अपना समझा
♥
अब गया है वो एक ठंडे शहर में
उसकी छाओं को भी हमने धुप समझा
किसी का होकर वो खुश बहुत है
वो खुश तो हमने खुदको खुश समझा
♥
मेरे हाथ तो बस कांटे लगते थे
वो चुन के मेरे लिए गुलाब लाया करती थी
मैं अक्सर टूट कर बिखर जाता था
वो हमेशा मुझे संभाला करती थी
♥
मैं अपनी गज़लों में उलझा रहता था
वो नए हर्फ मेरे लिए लाया करती थी
मैं गैरों की लिखता रहता था और
वो मेरी तारीफ मुझे सुनाया करती थी
♥
बिछड़ना भी था हमारी किस्मत में लिखा
ऐसी बातों पर मुझे चुप कराया करती थी
जैसे ही आंखे छलकती थी मेरी
वो झट से मुस्कान लाया करती थी
♥
और फिर एक दिन मेरी रूह ने जिस्म छोड़ दिया
इतनी दूरी से भी वो मोहब्बत निभाया करती थी
अब जगह बदल गई थी हमारे मिलने की
अब वो मुझसे मिलने कब्र पर आया करती थी
♥
Sad Love Shayari In Hindi
"उतरा था चाँद हमारे आँगन में भी,
पर वो सितारों को गबारा नही था,
हम तो सितारों से भी बगाबत कर लेते,
पर वो चाँद ही हमारा नही था।"
♥
"Mujhe Chhodkar Wo Khush Hai,
To Shikayat Kaisi.
Ab Mai Unhe Khush Bhi Na Dekhu,
To Mohabbat Kaisi"
♥
हर घड़ी इस जिंदगी को आज़माया है हमने,
इस जिंदगी में सिर्फ गम पाया है हमने,
जिस ने हमारी कभी कदर ही न जानी,
उस वेबफा को इस दिल में बसाया है हमने.
♥
मेरे दिल को तोड़ कर वो किसी और की बाहों में सो गया,
कितनी आसानी से बेवफाई का नाम मजबूरी हो गया...
♥
मेरे ख्यालो में सिर्फ तुम हो तुम्हें कैसे भुला दूँ,
इस दिल की धड़कन हो सिर्फ तुम, तुम्हें कैसे निकाल दूँ.
♥
ख्वाइशें तमाम पिघलने लगी है,
फिर से एक और शाम ढलने लगी है,
उनसे मुलाकात के इंतज़ार में बैठे है,
अब तो ये ज़िद भी हद से गुज़रने लगी है.
♥
किसी की चाहत पर हमें अब एतवार न रहा,
अब किसी भी ख़ुशी का हमें एहसास न रहा,
इन आँखों ने सपनो को टूटते देखा है,
इसलिए अब जिंदगी में किसी का इंतज़ार न रहा.
♥
मैंने खुदा से पूछा वो क्यों छोड़ गया मुझे,
उसकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा न कसूर तेरा था न गलती उसकी थी,
मैंने ये कहानी लिखी ही अधूरी थी.
♥
माफ़ करना मुझे तुम्हारा प्यार नही चाहिये,
मुझे मेरा हँसता खेलता दिल वापस कर दो.
♥
दिल से कब निकलता है कोई दिल में बस जाने के बाद,
दर्द कितना होता है बिछड़ जाने के बाद,
जो पास होता है उसकी कभी कदर नही होती है,
कदर होती है अक्सर दूर जाने के बाद.
♥
यादों में तेरी आहे भरता है कोई,
हर साँस के साथ तुझे याद करता है कोई,
मरना तो सभी को है वो एक हकीकत है,
लेकिन तेरी यादों में हर दिन मरता है कोई.
♥
अब शिकवा करें भी तो करें किससे,
क्योंकि ये दर्द भी मेरा है, और दर्द देने वाला भी मेरा है.
♥
अब मेरा कोई दिल दुखाना चाहे,
तो वो बस मेरे सामने तेरा नाम ले देता है.
♥
तू तो हँस हँसकर जी रही है,
जुदा होकर भी कैसे जी पाया होगा वो,
जिसने तेरे सिवा जिन्दगी कभी सोची ही नहीं.
♥
ज़ख्म ही देना था तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,
लेकिन क़म्बख्त ने जब भी वार किया सीधा दिल पर ही किया.
♥
बिखरे अरमान, भीगी पलकें और ये तन्हाई,
कैसे कहूँ कि मिला मोहब्बत में कुछ भी नहीं.
♥
Emotional Sad Shayari In Hindi
खामोशी की तह में छुपा लीजिये उलझनें,
क्योंकि शोर कभी मुश्किलें आसान नहीं करती !
♥
चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया ना करे,
हम तन्हा तसल्ली से रहते है बेकार उलझाया ना करे !
♥
मेरी आँखों को तब आराम आया,
जब मेरा महबूब सदा के लिए मेरे पास आया !
♥
पहले चुभा बहुत अब आदत सी है,
यह दर्द पहले था अब इबादत सी है !
♥
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया !
♥
इस दिल को थी जिससे सबसे ज्यादा आस,
वही निकला सबसे ज्यादा धोखेबाज !!
♥
नाराज़गी दूर नहीं हुई हज़ारों बार मनाने पर,
न जाने कैसा महबूब है अड़ गया है रुलाने पर !
♥
तेरी याद आई है आंखे भर गई,
गमों की शाम यूं ही गुजर गई !
♥
लकी होते है वो लोग,
जिनके पार्टनर मुश्किल हालातों में,
भी उनका साथ नहीं छोड़ते हैं !
♥
जब हम किसी को दिल से याद कर रहे होते हैं,
तो उसकी फोटो जूम करके देख लेते है ।
♥
मेरी तन्हाईया गवाह है इस बात की,
अब तक तेरी जगह कोई नहीं ले पाया !
♥
नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है !
♥
कोई मजबूरी होगी जो वो याद नहीं करते,
संभल जा ऐ दिल,
तुझे बस रोने का बहाना चाहिए !
♥
छोड़ दिया बेवज़ह सबको परेशां करना,
जब कोई अपना ही नहीं समझता,
तो उसे अपनी याद क्यों दिलाना !
♥
मालूम है कि मुझे ये मुमकिन नहीं,
मगर आस सी रहती है,
कि तुम याद करोगे !
♥
बिखरा हुआ हूँ बरसो से इसी इंतजार में,
कोई तो होगा जो समेटने आएगा मुझे !
♥
वो मुझे हमेशा याद करती होगी,
ये बात मैं भूल नहीं पाता हूँ !
♥
Status Sad In Hindi
किसी को फूलों में ना बसाओ,
फूलों में सिर्फ सपने बसते है,
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,
क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है.
♥
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम
♥
तोडना होता तो रिश्ता हम ना बनाते,
उम्मीद ना होती तो हम सपने नहीं सजाते,
इतबार है हमें आपके प्यार पे,
भरोसा ना होता तो प्यार के लिए हाथ आगे ना बढ़ाते.
♥
हम गए उनकी गली में,
तो वो फूल बरसाने लगे,
जब देखा उनकी मम्मी ने तो,
साथ में गुलाब भी आने लगे.
♥
प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते,
हम आपसे खफा हो नहीं सकते,
आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ,
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते.
♥
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने
♥
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा,
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा,
अभी जिन्दा हु तो बात कर लिया करो,
क्याब पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा.
♥
यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने !
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं
♥
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो !”
♥
भूल कर भी अपने दिल की बात किसी से मत कहना,
यहाँ कागज भी जरा सी
देर में अखबार बन जाता है।
♥
इन्ही पत्थरों पे चल कर अगर आ सको तो आओ,
मेरे घर के रास्ते में कोई
कहकशाँ नहीं है।
♥
बिछड़ कर आप से हमको ख़ुशी अच्छी नहीं लगती,
लबों पर ये बनावट की हँसी अच्छी नहीं लगती,
कभी तो खूब लगती थी मगर ये सोचते हैं हम,
कि मुझको क्यों मेरी ये ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती।
♥
बनके अजनबी मिले है ज़िंदगी के सफर में,
इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं,
अगर याद करना फितरत है आपकी,
तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं.
♥
Breakup Shayari In Hindi
एक रोज मौत भी तेरे दर पर रोएगी
ऐ मोहब्बत तूने इतनी
बेरहमी से मारा है हमको..!!
♥
तमन्ना रहेगी हमेशा कि हम एक ना हो सके
और सुकून है कि मुलाकाते सुकून भरी थी..!!
♥
पहले वो हजार वादे करते थे मुझे पाने के लिए
और आज सिर्फ एक बहाना ढूंढते हैं
मुझसे दूर जाने के लिए..!!
♥
अब किसी से ना कोई मतलब है ना अपेक्षा
बस सब को हंसाकर जीता हूं
किसी को फंसाकर नहीं..!!
♥
उसे अभी पाया भी नहीं था ठीक से
कि भूलाने के दिन आ गए..!!
♥
मेरे हक में फैसला तो खुदा ने ही नहीं किया
उससे क्या उम्मीद करते वो तो एक इंसान था..!!
♥
खुदा ने उस इंसान को मुझसे क्यों मिलवाया
जिसका हमसफ़र बनना तो
मेरी तकदीर में लिखा ही नहीं था..!!
♥
मेरी जिंदगी में रोज इतने नाटक होते हैं
देखोगे तो स्टार प्लस देखना भूल जाओगे..!!
♥
उम्र भर का गम हमने खुद ही कमाया है
उस बेवफा शख्स को दिल से लगाया है..!!
♥
उलझी उलझी जिंदगी उलझे उलझे हम हो गए
दर्द तो बहुत है जिंदगी में
लेकिन अब दर्द को सहने के हौसले बुलंद हो गए..!!
♥
छोड़ गया है जो महबूब उसे कैसे मनाऊं
इस दिल की बेचैनी को उसे कैसे दिखाऊं..!!
♥
मेरे आंसुओं का मोल एक दिन तू भी चुकाएगा
जब तेरी तरह तुझे भी तेरा अपना छोड़ जाएगा..!!
♥
मै ना मुड़के कभी देखूंगा उसे आज खुद से
ये वादा कर लिया
जा ज़ी ले अपनी ज़िन्दगी मैंने तुझे खुद से
जुदा कर दिया..!!
♥
तेरी जिंदगी हमेशा गुलजार रहे मेरी खुशी तेरे बाद है
जा जी ले अपनी जिंदगी आज से तू आजाद है..!!
♥
अब वह ऑनलाइन होकर भी मैसेज नहीं करते
जो कभी मेरे ऑनलाइन ना होने पर
कॉल कर कॉल करते थे..!!
♥
दिल दुखाया था हमने भी बहुत लोगों का
तेरे खातिर तुझसे दूरी शायद
उनकी बद्दुआओं का असर है..!!
♥
हमेशा उसे मनाना चाहा
उसके साथ प्यार जताना चाहा और एक वह है
जिसने हमें सिर्फ रुलाना चाहा..!!
♥
मिट्टी में लिखें कुछ अल्फाज
पानी से ही मिट जाते हैं
वैसे ही मेरी जिंदगी से खुशियां मिटा दी है
एक शख्स ने..!!
♥
जो नहीं है मेरी जिंदगी में मेरे साथ अभी
पूरी जिंदगी साथ रहेंगे उसने कहा था मुझे कभी..!!
♥
उसे अपने पापा की इज्जत रखना जरूरी थी
और मुझे उसे भूल पाना
सबसे बड़ी मजबूरी थी..!!
♥
जिंदगी ने एक बात तो सिखा दी है
इंसान साथ तभी देता है
जब वह खुद अकेला होता है..!!
♥
माना कि तुम कभी हमारे नहीं हो सकते
पर तुम्हें खोने का जिक्र आज भी नहीं करते..!!
♥
बहुत खुश रहने लगे थे हम
एक शख्स के मिल जाने से
रोज बातें होती थी
आज वह अभी मैं पराया कर दिया..!!
♥
ऊपर वाले की दुआ से वह सब मिला
जिसकी तमन्ना रखते थे
शिवाय उसके जिसके लिए दुआ मांगा करते थे..!!
♥
Heart Touching Sad Shayari In Hindi
बड़ी बेकार है मेरी जिंदगी, एक सवाल है मेरी जिंदगी
बेवजह शोर करती है, एक रबाब है मेरी जिंदगी
♥
ना दुनिया की है खबर, ना मेरी ये सुनती है
बेवजह बहकता रहता हूं, एक शराब है मेरी जिंदगी
♥
हर क़तरा जाम का शौक से पिया गया
हर शौक पूरा किया इन हाथों से
फिर उसकी कही बातें भी आती है याद
आने दो क्या ही होता है बातों से
♥
बेबस पंछी आज अब्र का राजा है
अब तो उसको डर नहीं हवाओं से
आने वाले जो थे सारे अपने थे
कोई गिला नहीं है जाने वालों से
♥
ना खुशियों की कद्र है, ना राहत से दोस्ती है
मेरा सुकून ओढ़े रहती है, एक हिजाब है मेरी जिंदगी
♥
हर शब्द झूठा है, हर ख्याल बेबस है
शायरों की फेंकी हुई, एक किताब है मेरी जिंदगी
♥
जो मुझसे ही अनजान है, बस ज़रा सी जान है
जो कभी सच हो ना सके, एक ख्वाब है मेरी जिंदगी
♥
हमने तो एक ही शख्स पर चाहत ख़त्म कर दी
अब मोहब्बत किसे कहते है मालूम नहीं
♥
Na Wo Milti Hai, Na Main Rukta Hoon,
Pata Nahi Raasta Galat Hai Ya Manzil.
♥
गीली लकड़ी सा इश्क़ तुमने सुलगाया है,
न पूरा जल पाया कभी न ही बुझ पाया है।
♥
हर बात पे रंजिशें हर बात पे हिसाब,
शायद मैंने इश्क नहीं, नौकरी कर ली।
♥
Bewafa Sad Shayari In Hindi
खुदा ने पूछा क्या सजा दूँ उस बेवफा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी,
और कोई छोड़ के चले जाये उसे भी !
♥
तुम क्या जानो बेवफाई की हद ये दोस्त,
वो हमसे इश्क सीखता रहा किसी और के लिए !
♥
दिल में आने का तो रास्ता होता है पर,
जाने का नही इस लिए जब भी कोई इंसान जाता है,
दिल तोड़ कर ही जाता है !
♥
तेरी बेवफाई का गम तो नहीं,
मगर तू बेवफा है दुःख ये भी कम नहीं !
♥
हमको दिल से भी निकाला गया, फिर शहर से भी,
हमको पत्थर से भी मारा गया, और जहर से भी !
♥
तेरी बेवफाई का गम तो नहीं,
मगर तू बेवफा है दुःख ये भी कम नहीं !
♥
तुम नहीं मिले तो क्या हुआ,
सबक तो मिल गया !
♥
जहाँ से जी ना लगे तुम वहीं बिछड़ जाना,
मगर खुदा के लिए बेवफाई ना करना !
♥
बेवफा तो वो खुद हैं,
पर इल्ज़ाम किसी और को देते हैं,
पहले नाम था मेरा उनके लबों पर,
अब वो नाम किसी और का लेते हैं !
♥
मेरे फन को तराशा है सभी के नेक इरादों ने,
किसी की बेवफाई ने किसी के झूठे वादों ने !
♥
अपने जुल्म और सितम का हिसाब क्या दोगे,
जब खुद बेवफा हो उसका जवाब क्या दोगे !
♥
अगर तुम अब भी मेरी हो जाओ तो मैं,
दुनिया की हर किताब से बेवफा लफ्ज मिटा दूंगा !
♥
तुम साथ थी तो जन्नत थी मेरी ज़िन्दगी,
अब तो हर साँस ज़िंदा रहने की वजह पूछती है !
♥
कुछ न मिला तो तेरा ही नाम लिखूंगा,
ओ बेवफा मैं तुझी पर सारे इल्जाम लिखूंगा !
♥
हमें न इश्क़ मिली न मोहब्बत मिली,
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गयी बेवफ़ा ज़िन्दगी,
हर कोई जरुरत का तलबगार मिला !
♥
तेरी बेवफाई ने मेरा ये हाल कर दिया है की,
अब मैं नही रोता मुझे देख कर लोग रोते हैं !
♥
किसी से इतनी उम्मीद न करें कि
आशा के साथ-साथ आप भी टूट जाएं !
♥
इश्क करने का नतीजा दुनिया मे हमने बुरा देखा,
जिनसे वादा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा।
♥
दुनिया वालों का भी अजीब दस्तूर है,
बेवफाई मेहबूब से मिलती है,
और बेवफा मोहब्बत बन जाती है !
♥
दूरी और बेरुखी का जब उनसे जवाब माँगा गया,
तो हमें बेवफा बना के हमसे रिश्ता तोड़ने का जवाब दिया !
♥
Zindagi Sad Shayari In Hindi
कहाँ से आये थे मेरे दिल में तुम
अब गैर लग रहे हो जाओ ना
ढूंढ लो कोई नया बहाना तुम
बदल गया हूँ मैं भी अब जाओ ना
♥
गिर रहे हो अपनी ही नज़रों से तुम
कुछ तो करो शर्म जाओ ना
आँखें भीगी लग रही है क्या हुआ
तुम भी मुझसे लग रहे हो जाओ ना
♥
भर गए जो थे पुराने ज़ख्म अब
फिर नए बना रहे हो जाओ ना
पास कब्र के ही बैठे रहोगे क्या
बुला रही है ज़िन्दगी जाओ ना
♥
वही रंजिशें वही हसरतें,
न ही दर्द ए दिल में कमी हुई,
है अजीब सी मेरी ज़िन्दगी,
न गुज़र सकी न खत्म हुई।
♥
पढ़ने वालों की कमी हो गयी है
आज इस ज़माने में,
वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना,
पूरी किताब है।
♥
नज़रों से दूर सही दिल के बहुत पास है तू,
बिखरी हुई इस ज़िन्दगी में मेरे जीने की आस है तू।
♥
कभी ये फिक्र, कभी वो मुसीबत,
जिंदगी क्या यूं ही गुजरने वाली है।
♥
समझ में नहीं आता जिन्दगी में उलझन है,
या उलझन ही अपनी बन गई जिन्दगी है।
♥
देखा है मैंने ज़िन्दगी को इतने करीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे है अजीब से।
♥
ख़ामोशी से मुसीबत और भी संगीन होती है,
तड़प ऐ दिल तड़पने से ज़रा तस्कीन होती है।
♥
डरते है आग से कही जल न जाये,
डरते है ख्वाब से कहीं टूट न जाये,
लेकिन सबसे ज़्यादा डरते है आपसे,
कहीं आप हमें भूल न जाये।
♥
जो मिला कोई न कोई सबक दे गया,
अपनी ज़िन्दगी में हर कोई गुरु निकला।
♥
मेरे बेजुबा इश्क को गम का तोहफा दे गई,
जिंदगी बन कर आई थी और जिंदगी ही ले गई।
♥
बहुत सा पानी छुपाया है मैंने अपनी पलकों में,
जिंदगी लम्बी बहुत है क्या पता कब प्यास लग जाए।
♥
Sad Shayari Status In Hindi
उठता धुआं है पैरों के नीचे
ख्वाबों को अपनी मेहनत से सींचे
लगता नहीं डर गिरने से हमको
हाथों में ताकत और खुद रब है पीछे
♥
यूं तो जिंदगी में आवाज़ देने वाले,
ढेरों मिल जाते है,
लेकिन हम ठहरते वहीं है,
जहाँ अपनेपन का एहसास होता है।
♥
आगे ही बढ़ना है अब
मुड़ना ना रुकना है अब
शीशे से लेके इरादे
पत्थर से लड़ना है अब
♥
अंगारे आँखों में है
गर्माहट साँसों में है
निगाहें हैं रुकी लक्ष पर
ज़िक्र मंज़िल का बातों में है
♥
जितने दिन तक जी गई बस उतनी ही है जिन्दगी,
मिट्टी के गुल्लकों की कोई उम्र नहीं होती।
♥
मौका है अब हाँ जीतेंगे हम हाँ
लहरेगा अब तिरंगा आसमान में
गहरे इरादे हाँ खुद से हैं वादे हाँ
छाएंगे हम अब छाएंगे जहान में
♥
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश है,
और ऑनलाइन कितना शोर है।
♥
वो हर बार अगर चेहरा बदल कर न आया होता,
तो धोखा उस शख्स से मैं यूँ न खाया होता,
रहता अगर याद कर मुझे लौट के आती नहीं,
ज़िन्दगी फिर मैंने तुझे यूं न गंवाया होता।
♥
Alone Sad Shayari In Hindi
इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोए रात थक कर सो गई।
♥
इस से पहले कि मुझ को सब्र आ जाए,
कितना अच्छा हो कि लौट आओ तुम।
♥
आज एक और बरस बीत गया उस के बग़ैर,
जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे।
♥
अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे,
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद।
♥
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है।
♥
एक तेरे ना होने से बदल जाता है सब कुछ
कल धूप भी दीवार पे पूरी नहीं उतरी।
♥
Dekh Kar Chehra Palat Dete Hain Ab Woh Aayina,
Mausam-e-Furqat Unhein Soorat Koi Bhaati Nahi.
♥
जगमगाते शहर की रानाइयों में क्या न था,
ढूँढ़ने निकला था जिसको बस वही चेहरा न था,
हम वही, तुम भी वही, मौसम वही, मंज़र वही,
फ़ासले बढ़ जायेंगे इतने मैंने कभी सोचा न था।
♥
ये भी शायद ज़िंदगी की इक अदा है दोस्तों,
जिसको कोई मिल गया वो और तन्हा हो गया।
♥
Kya Karenge Mehfilon Mein Hum Bata,
Mera Dil Rehta Hai Kafilon Mein Akela.
♥
सहारा लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का,
मैं एक कतरा हूँ तनहा तो बह नहीं सकता।
♥
कभी सोचा न था तन्हाइयों का दर्द यूँ होगा,
मेरे दुश्मन ही मेरा हाल मुझसे पूछते हैं।
♥
Tanhai Rahi Saath Ta-Zindagi Mere,
Shikwa Nahi Ke Koi Saath Na Raha.
♥
उसे पाना उसे खोना उसी के हिज्र में रोना,
यही गर इश्क है तो हम तन्हा ही अच्छे हैं।
♥
ख्वाब बोये थे और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में यारों बहुत घाटा है।
♥
कितनी फ़िक्र है कुदरत को मेरी तन्हाई की,
जागते रहते हैं रात भर सितारे मेरे लिए।
♥
मेरी तन्हाइयां करती हैं जिन्हें याद सदा,
उन को भी मेरी ज़रुरत हो ज़रूरी तो नहीं।
♥
Dard Sad Shayari In Hindi
तुझे किया कभार के तेरी यादों ने मुझे किस तरह सताया
कभी अकेले में हँसा दिया तो कभी अकेले में रोल दिया
♥
बहुत दर्द हैं ऐ जान-ए-अदा तेरी मोहब्बत में,
कैसे कह दूँ कि तुझे वफ़ा निभानी नहीं आती।
♥
कितना लुत्फ ले रहे हैं लोग मेरे दर्द-ओ-ग़म का,
ऐ इश्क़ देख तूने तो मेरा तमाशा ही बना दिया।
♥
Ye Sach Hai Ki Hum Mohabbat Se Darte Hain,
Kyun Ki Ye Pyar Dil Ko Bahut Tadpata Hai,
Aankh Mein Aansoo To Hum Chhupa Sakte Hain,
Dard-e-Dil Duniya Ko Pata Chal Jata Hai.
♥
मेरे दर्द का जरा सा हिस्सा लेकर तो देखो,
सदियों तक याद करते रहोगे तुम भी।
♥
मुस्कुराने से भी होता है दर्द-ए-दिल बयां,
किसी को रोने की आदत हो ये जरूरी तो नहीं।
♥
लफ्ज़-ए-तसल्ली तो बस एक तकल्लुफ है,
जिसका दर्द उसका दर्द बाकी सब अफ़साने।
♥
उसी का शहर, वही मुद्दई, वही मुंसिफ,
हमें यकीन था हमारा क़सूर निकलेगा।
♥
बेताब हम भी थे दर्द जुदाई की कसम
रोता वो भी होगा नज़रें चुरा चुरा कर
♥
तड़प रही है हर एक तमन्ना न तुमसे मिलते न ऐसा होता
भुजी भुजी सी है दिल कीदुनिया न तुम से मिलते न ऐसा होता
♥
रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी याद मेरी
रहे जाओ गए जब तनहा तो काम आएंगे हम
♥
हो जा मेरा के इतनी मोहब्बत दुनंगा तुझे के
लोग भी हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने को
♥
तड़पता देख कर तरस तुम जाओ गए
हुए तुम अगले बरस तुम भी जाओ गए
♥
ज़रूरी तो नहीं ज़बान से कहे दिल की बात
ज़बान एक और भी होती है इज़हार मोहब्बत की
♥
बैठे है रहगुज़र पर दिल का दिया जलाये,
शायद वो दर्द जाने, शायद वो लौट आये।
♥
इसी ख्याल से गुज़री है शाम-ए-ग़म अक्सर,
कि दर्द हद से जो बढ़ेगा तो मुस्कुरा दूंगा।
♥
मुझको तो दर्द-ए-दिल का मज़ा याद आ गया,
तुम क्यों हुए उदास तुम्हें क्या याद आ गया?
कहने को ज़िन्दगी थी बहुत मुख्तसर मगर,
कुछ यूँ बसर हुई कि खुदा याद आ गया।
♥
जब्त कहता है कि खामोशी से बसर हो जाये,
दर्द की जिद है कि दुनिया को खबर हो जाये।
♥